गलतफहमियां नेता जी ने अब पूरी तरह से दूर कर दी, अखिलेश ने शिवपाल के पैर छूकर मांगा आशीर्वाद

Update: 2017-10-20 00:18 GMT

समाजवादी परिवार आखिर दीपावली के मौके पर इटावा के सैफई में एक मंच पर दिखा। पूरे परिवार को एक साथ देखकर सैफई में दीपावली के मौके पर होली जैसा माहौल लगने लगा। क्षेत्र के लोक कलाकारों ने अपने करतब दिखाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि परिवार की बदौलत ही सपा शीर्ष पर पहुंची है। वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने भी दोहराया पूरा परिवार एकजुट है। अखिलेश ने चाचा शिवपाल सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 

करीब नौ महीने से मुलायम कुनबे में मचे घमासान के बाद गुरुवार को पहली बार लगा कि मुलायम परिवार पहले की तरह एक है। दीपावली पर अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव, प्रधान दर्शन सिंह यादव, चाचा अभयराम, चाचा राजपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। प्रकाश पर्व दीपावली पर मुलायम परिवार में लंबे समय से चली आ रही कलह खत्म होती दिखी। मुलायम सिंह ने अपने गांव सैफई में दिवाली मनाई। मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश, शिवपाल, तेजप्रताप, धर्मेंद्र अभिषेक यादव ने एक साथ बैठकर नट समाज के कलाकरों की नौटंकी का आनंद लिया। सबसे खास बात ये है कि मुलायम परिवार के इस मिलन में सैफई गांव के प्रधान और मुलायम के सबसे करीबी दर्शन सिंह यादव भी शामिल हुए। करीब एक घंटे से अधिक वक्त मुलायम परिवार के सदस्य कुर्सियों पर बैठ कर नटों के करतबों से रू-ब-रू होता रहा । व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के अलावा पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति समेत कई दिग्गज शामिल रहे । 

मुलायम सिंह यादव ने पहले दीवाली की जगह होली की शुभकामनाएं दे डाली। कहा कि पूरा परिवार एक है। सभी समाजवादी परिवार है आज जितने भी लोग सब मेरा परिवार हैं। आज हम इसी परिवार की वजह से ऊंचाइयों पर पहुंचे है। उधर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम पहले से एक हैं। हर त्योहार पर पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होता है । 

सैफई में मुलायम सिंह यादव का परिवार एकजुट रहा। एक मंच पर सभी नेता मौजूद दिखे। वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव वहां मौजूद नहीं रहे। हालांकि उनकी और मुलायम सिंह यादव के बीच एक दिन पहले ही लंबी बातचीत हो चुकी थी। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी ओर से किसी भी तरह की कोई रायसुमारी करना मुनासिब नहीं समझा । मुलायम परिवार के एक होने पर सैफई गांव के प्रधान और नेता जी के करीबी दर्शन सिंह कहते हैं कि परिवार पहले से एक था। कुछ गलतफहमियां हो गई थी जिनको नेता जी ने अब पूरी तरह से दूर कर दिया है। यह समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए बहुत बड़ा कदम माना जाएगा । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई डॉ. अक्षय यादव का कहना है कि दीपावली पर सैफई में होली जैसा जश्न देखने को मिला है । 


Similar News