शाहगंज। समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव की रणनीति पर भी मंथन शुरू हो कर दिया है। इस बार के निकाय चुनाव के लिए पार्टी दस साल पुरानी रणनीति पर काम करने का विचार कर रही है। पार्टी नेतृत्व को जो फीड बैक मिल रहे हैं उसके अनुसार ही वरिष्ठ नेताओ ने अपने क्षेत्र मे विचार विमर्श शुरू कर दिया है। जल्द ही इस नई रणनीति के साथ प्रत्याशियों की सूची जारी हो जायेगी.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने होटल ग्रांड ला एराकियाना मे आयोजित मासिक बैठक में निकाय चुनाव के प्रत्याशीयो की समीक्षा कर आगामी लोकसभा के चुनावों की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। बैठक में निकाय चुनावों में ऐसे प्रत्याशी की तलाश जारी है जो निर्वाचित होकर आए।
ललई यादव ने कहा कि सपा पूरे दम-खम के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ेगी। अधिक से अधिक पार्षदों, सभासदो को जिताना पार्टी का लक्ष्य होगा। बैठक में का दावा रहा कि नगर.निगम के चुनाव मे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के विकास कार्यों का नगर निगम के वार्डों के एक-एक घर-घर में जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पार्टी सभी वार्डों में साइकिल निशान से मजबूत उम्मीदवार उतारेगी। मजबूत उम्मीदवारों के जरिए सत्तापक्ष के प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में पछाड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर भाजपा व आरएसएस के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं। बैठक मे प्रभारी रामदुलार राजभर, जितेंद्र सिह नगर अध्यक्ष, सैयद उरूज, श्याम जी गुप्ता, गुलाम साबिर, प्रवीण सिह, एकलाख खान, समेत तमाम सपाई मौजूद रहे।