एक सप्ताह में सपा मेयर प्रत्याशी का चेहरा होगा साफ

Update: 2017-10-21 01:18 GMT

मुरादाबाद : जिस सुस्ती से सपा ने निकाय चुनाव में शुरूआत की,हाईकमान का निर्देश मिलते ही सभी में नई जान आ गई। अब नतीजा यह है कि शनिवार को सपा के मेयर,पार्षद,चेयरमैन के लिए दावेदारों के आवेदन का काम बंद हो जाएंगे।

चयन कमेटी आए आवेदनों में जिताऊ प्रत्याशी की सूची तैयार करेगी और फिर मुहर के लिए हाईकमान को भेजेगी। जानकारों का कहना है कि निगम,नगर पंचायत,नगर पालिका चेयरमैन आदि के अब तक पचास आवेदन आ चुके हैं। जिनमें से प्रत्याशियों का चयन कमेटी को करना है।

पार्टी के लोगों का कहना है कि एक सप्ताह में मेयर प्रत्याशी के दावेदार की तस्वीर साफ हो जाएगी। भाजपा में प्रत्याशी पर अभी स्थिति साफ नहीं मुरादाबाद। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में प्रत्याशी पर अभी स्थिति साफ नहीं है। महिला से अनारक्षित सीट होते ही पार्टी में कई पुराने और नए चेहरे सामने आए है। हर दावे

Similar News