ऋषिकेष पर बीजेपी ने अयोध्या में लगाया दांव, भाजपा व सपा में अब काँटे की टक्कर
अयोध्या।फैज़ाबाद, वासुदेव यादव
पहली बार बने नगर निगम अयोध्या से भाजपा ने युवा नेता ऋषिकेष उपाध्याय को टिकट देकर ब्राह्मण कार्ड खेला है। इससे अयोध्या के सन्तो में हर्ष हैं।
यहां से सपा ने गुलशन बिंन्दू किन्नर पर दाव लगाया हैं। जबकिं कांग्रेस ने अयोध्या नगर पालिका के चेयरमैन रही मिथलेश पाण्डेय के पति शैलेन्द्रमनि पांडेय को टिकट दिया हैं। इसके अलावा आप ने डॉ सर्वेश वर्मा को दिया हैं।
भाजपा ने अयोध्या से युवा नेता ऋषिकेष उपाध्याय को टिकट देकर अन्य लोगो की चुप्पी बन्द कर दी हैं। ऋषिकेष अयोध्या से बिलॉन्ग करते है । ऐसे में उनको साधु सन्त का आशीर्वाद मिलना तय है। हालांकि श्री उपाध्याय गत वर्षों से भाजपा में सक्रिय है। ऐसे में उनका व गुलशन बिंन्दू के बीच की चुनावी टक्कर होगी हैं। जबकि शैलेन्द्रमनी को कम नही आंका जा सकता है। अभी तक सभी उम्मीदवार नामांकन करने में जुटे है। इसके बाद ही तस्बीर साफ हो सकती है कि ऊंट किस करवट बैठेगा।