ऊना में पीएम मोदी ने कहा-जनता में कांग्रेस के लिए गुस्सा, नतीजे सिखाएंगे सबक
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पर पीएम मोदी ने अपना भाषण भारत माता की जय के साथ शुरू किया और कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला। पीएम मोदी ने ऊना को गुरुओं की धरती करार दिया। पीएम मोदी ने कहा शनिवार को देश में गुरुपर्व के मौके पर गुरुनानक देवजी को याद किया गया और एक दिन बाद ही उन्हें यहां पर आने का सौभाग्य हासिल हो सका।
हिमाचल में बीजेपी की आंधी
पीएम मोदी ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल कह रहे थे कि ऊना, हिमाचल प्रदेश का द्वार है और उन्हें भी इस दरवाजे में प्रवेश करने के साथ ही माता रानी का आशीष मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि उनका हिमाचल में तीसरा दिन है और इसमें दिन लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। पीएम मोदी के मुताबिक उन्होंने हिमाचल में कई चुनाव देखे हैं, लड़े भी हैं और लड़वाए भी हैं। उनका कहना था कि हिमाचल का कोई गांव ऐसा नहीं है, जिसमें उन्होंने वालंटियर के नाते जमीन पर बैठ कर काम न किया हो। पीएम ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में पहुंचे था और अब विधानसभा के चुनाव में आए हैं और यहां तो आंधी चल रही है।
आधार ने रोकी 57,000 करोड़ की चोरी
पीएम मोदी के मुताबिक यहां पर अब मजा नहीं आ रहा है क्योंकि कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई है। हिमाचल की जनता ने फैसला कर लिया है कि वह नतीजों के जरिए कांग्रेस को बताएंगे के चुनाव क्या होता है। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी का गुस्सा फूट पड़ा है और इसलिए यहां पर कांग्रेस नहीं है। उनका कहना था कि कांग्रेस के नेता आते और कुछ तो करते। उनका कहना था कि यह एक तरफा चुनाव है, जिसमें कांग्रेस एक्सपोज हो गई है। कोई पंजा अब देश की तिजोरी नहीं लूट सकता। इस बार कमल के बटन पर ऐसे उंगली दबाएं कि कांग्रेस का नाम भूल जाएं लोग। मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों रुपये चोरी से हमने बचाए। स्कूलों में भ्रष्टाचार रोका। आधार के कारण चोरी रोकी। जो बेटी जन्मी नहीं वही विधवा हो गई। ऐसी चोरियां हुईं। 57,000 करोड़ रुपये बिचौलिए खाते थे, मोदी ने उनके ताले बंद कर दिए।