भाजपा से संयुक्ता भाटिया और सपा से मीरा वर्धन सहित कई ने किया लखनऊ मेयर के लिए नामांकन
भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ नगर निगम की मेयर पद की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने मंगलवार को समर्थकों के भारी हुजूम के साथ नामांकन किया। उनका नामांकन पत्र भरवाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता भी पहुंचे। इस मौके पर भाजपाइयों भारी भीड़ से नामांकन कक्ष भरा रहा। लाचार सुरक्षाकर्मी आचार संहिता की धज्जियां उड़ता देखते रहे।
संयुक्ता भाटिया का नामांकन जुलूस भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मंत्री आशुतोष टंडन, रीता जोशी, ब्रजेश पाठक व स्वाति सिंह, सांसद कौशल किशोर और एमएलए पंकज सिंह आदि की अगुवाई में निकला।
सपा से मीरा वर्धन : वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से मेयर पद के लिए मीरा वर्धन ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में सपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के भारी जमावड़े के बीच मीरा वर्धन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
भासपा से सावित्री राजभर : दूसरी तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से सावित्री राजभर ने भी मेयर पद के लिए नामांकन किया। सुहेलदेव भासपा प्रदेश सरकार में भाजपा का सहयोगी दल है। इस पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने नगर निकाय चुनाव में समझौते में सीटें नहीं मिलने पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी कई जगहों पर उतार दिये हैं।
इन्होंने भी किया नामांकन : डा. नलिनी खन्ना ने नैतिक पार्टी, श्रीमती अनीता कनौजिया ने सब समान पार्टी, श्रीमती लज्जावती और श्रीमती तबस्सुम सिद्दीकी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेयर पद के लिए नामांकन पत्र भरा।