मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव प्रचार का आगाज अयोध्या से करेंगे। योगी 14 नवम्बर को अयोध्या जा भी रहे हैं। उसी दिन वे अयोध्या से अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। जानकारों का कहना है कि योगी की पहल पर ही अयोध्या नगर निगम बना है जबकि प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने अयोध्या के लिए तमाम विकास योजनाओं की घोषणा भी की है। पिछले दिनों अयोध्या में सरयु तट पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन कराकर वे वहां के लोगों का दिल भी जीत चुके है। लिहाजा उन्हें वहां के लोगों का भरपूर समर्थन भी मिलने की संभावना है। जानकारों का कहना है कि ये सब कुछ ऐसे प्रमुख कारण हैं जिससे श्री योगी को अयोध्या से प्रचार शुरू करना सबसे मुफीद लग रहा है। हालांकि भाजपा ने अधिकृत रूप से योगी के चुनाव प्रचार शुरू करने की कोई भी सूचना जारी नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि अयोध्या से योगी के लगाव को देखते हुए उनके वहां से प्रचार के आगाज से इन्कार भी नहीं किया जा सकता है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री चुंकि पार्टी के प्रमुख ब्राण्ड एम्बेस्डर के रूप में शामिल हैं लिहाजा उनकी स्वयं की इच्छाओं का पूरा सम्मान करना पार्टी की मजबूरी है। सूत्र बताते हैं कि अयोध्या से शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे।