अगले महीने यूपी पुलिस में 45 हजार पदों पर शुरू होगी भर्ती: सीएम

Update: 2017-11-11 07:29 GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है और अब तक 30 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है.
लखनऊ के होटल ताज में चल रहे हिंदुस्तान शिखर समागम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 4 लाख नौकरियां लाने जा रही है. अगले महीने पुलिस विभाग में 45 हजार भर्तियां शुरू होंगी. अगले तीन साल में 1.5 लाख पुलिस की भर्ती करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पीएसी प्रदेश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. सरकार एक बार फिर से पीएसी में भर्ती करने जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 लाख से ऊपर युवाओं को किसी न किसी रोजगार से जोड़ चुके हैं. सरकार रोजगार के अवसरों की भी तलाश कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश के हर जिले को रीजनल एयर कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने जा रहे हैं. जेवर एयरपोर्ट बन जाएगा इसके साथ पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. दोनों नए एक्सप्रेस वे बन जाएंगे और ये सभी युवाओं के लिए रोजगार की सम्भावनाएं देंगे.
इसके अलावा सरकार टूरिज्म को भी बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर उत्पन्न कराने की दिशा में काम कर रही है.

Similar News