लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर रविवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी अपने वादों को पूरा करेगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार 16 नगर निगम में चुनाव हो रहा है. पार्टी ने सभी निकायों के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. इस बार अयोध्या, मथुरा, वृंदावन नगर निगम बने हैं. प्रदेश में स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा. बड़े शहरों में एलईडी स्ट्रीट लाइटों पर काम होगा.
उन्होंने कहा कि 652 नगर निकायों में चुनाव प्रकिया शुरू हो चुकी है. लोगों को अच्छी सड़कें, साफ पानी मिले, हमारी यही मंशा है.
उन्होंने कहा कि 13 नगर स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हुए हैं. अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल के लिए सर्वे करा रहे हैं. नगरीय क्षेत्र में सरकार ने 1.61 लाख आवास उपलब्ध कराए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को घर मिलेगा.
शौचलाय निर्माण के लिए 20 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. कुछ इलाकों में कूड़ा कलेक्शन का भी कार्य शुरू हो गया है.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. लोगों का आवागन सरल और सस्ता बनाने पर हम काम कर रहे हैं.
सीएम योगी ने गिनाए सरकार के ये प्रमुख 8 काम
अयोध्या, मथुरा, वृंदावन नगर निगम बने.
प्रदेश में स्ट्रीट लाइटों को एलईडी बदला जाएगा. कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू.
13 नगर स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हुए हैं.
अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल के लिए सर्वे करा रहे हैं.
नगरीय क्षेत्र में सरकार ने 1.61 लाख आवास उपलब्ध कराए हैं.
शौचलाय निर्माण के लिए 20 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है.
लोगों का आवागन सरल और सस्ता बनाने पर हम काम कर रहे हैं.
मलिन बस्ती विकास योजना तैयार की है ताकि यहां बुनियादी सुविधाएं मिलें.