एटा - सड़क दुर्घटना में बाल- बाल बचे सांसद साक्षी महाराज ,सांसद की फारच्यूनर गाड़ी और टैंकर में हुई भिड़ंत ,नगर कोतवाली क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड तिराहे पर हुई दुर्घटना, दो बाइक भी आयी दुर्घटना की चपेट में । परिवार सहित दिल्ली से वापस एटा स्थित अपने आश्रम पर लौट रहे थे उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ।