बेखौफ बदमाश : इलाहाबाद में दिनदहाड़े आबकारी इंस्पेक्टर और सिपाही को मारी गोली

Update: 2017-11-16 13:47 GMT
चौफटका के पास गुरुवार को दिनदहाड़े आबकारी इंस्पेक्टर और सिपाही को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। इंस्पेक्टर के हाथ से गोली टकराते हुए सिपाही की पीठ में धंसी और वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को एसआरएन अस्पताल ले गई। गोली मारने का आरोप आबकारी के एक निलंबित सिपाही व उसके बेटे पर लगाया गया है।
आबकारी विभाग के सेक्टर एक के इंस्पेक्टर इंद्रजीत गर्ग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सिपाही शशांक सिंह के साथ आबकारी मुख्यालय जा रहे थे। चौफटका के पास पीछे से पहुंचे बाइक सवार दो हमलावरों ने इंस्पेक्टर पर गोली चला दी। गोली उनके हाथ से टकराते हुए सिपाही शशांक की पीठ पर जा धंसी। वह चीखते हुए बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।
हमलावरों में था निलंबित सिपाही का बेटा
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि हमलावरों में निलंबित आबकारी सिपाही अनिल सिंह का बेटा राहुल सिंह भी था। वह बाइक चला रहा था और पीछे बैठे शख्स ने गोली चलाई थी। विवाद करेली में एक दुकान पर रेड किये जाने का बताया जा रहा है। दुकान किसी के नाम से निलंबित सिपाही चला रहा था।
निलंबित सिपाही व उसके बेटे और एक अज्ञात शख्स पर गोली मारने का आरोप लगा है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
आकाश कुलहरि, एसएसपी

Similar News