उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यूपी निकाय चुनाव के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में जनसभाएं करेंगे। यहां योगी महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
सीएम की जनसभाओं का कार्यक्रम पश्चिम और कैंट विधानसभा क्षेत्रों में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम 5 बजे राजाजीपुरम के ई ब्लॉक और शाम 6 बजे कैंट विधानसभा के अंतर्गत अवध चौराहे पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ और विकसित लखनऊ के निर्माण के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।