सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने वाला लेखपाल निलंबित

Update: 2017-11-19 12:46 GMT
गोंडा- वाट्सएप ग्रुप पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के मामले में लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है। मामला कर्नलगंज तहसील का है। यहां के लेखपाल फैयाज खान को बिकरवा सर्किल में तैनाती दी गयी है। अफसरों के दिशा-निर्देश से कर्मचारियों को अवगत कराने के साथ ही सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए तहसील कर्नलगंज टीम नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसमें सभी अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों को जोड़ा गया है।
गत दिनों उक्त लेखपाल ने उक्त ग्रुप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ अपत्तिजनक पोस्ट की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने एसडीएम कर्नलगंज को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसडीएम नन्हेलाल ने रविवार को बताया कि आरोपी लेखपाल को निलंबित करके भूलेख कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच तहसीलदार कर्नलगंज को सौंपी गई है। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। आरोपी लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है प्रकरण की जांच कराई जा रही है। 

Similar News