पार्षद प्रत्याशी अनुजदास का देवकली वार्ड अयोध्या में जुलूस रहा जबर्दस्त,
अयोध्या। वासुदेव यादव
भाजपा के देवकाली वार्ड 15 से पार्षद पद के प्रत्याशी अनुजदास चेला अर्जुनदास जी महाराज ने वार्ड में निकाला भव्य बाइक जुलूस यात्रा, सैकड़ों कीं संख्या में क़ार्य कर्ताओ, युवाओ व मतदाता रहे शामिल।
इस जुलूस के द्वारा अनुजदाज ने विपक्षियों को दिखाई अपनी राजनीतिक ताकत। अबकी बार देवकाली वार्ड में सबसे मजबूत व ताकतवर प्रत्याशी है अनुजदास जी, जबकिं अन्य कुछ को छोड़ करके, जमानत तक जब्त हो सकता हैं। इनको वार्ड में हर वर्ग- धर्म के लोगो का जन समर्थन व सर्वाधिक वोट मिल रहा है। प्रत्याशी अनुजदास ने कहा है कि अबकी बार नगर निगम के चुनाव में अयोध्या में कमल ही खिलेगा, देवकाली वार्ड से मेरी जीत भारी मतों से होगी क्योंकि हमें इस वार्ड में सभी का समर्थन व आशीर्बाद मिल रहा हैं। इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के लोग व वार्ड के मतदातागण शामिल रहे।