यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा में ट्रक ने कार को कुचला- एक की मौत, छह घायल
मथुरा - यमुना एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को इस एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक ने कार को रौंद दिया जिसके चलते एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना की जानकारी देने के बावजूद एक्सप्रेस वे कर्मियों के देरी से आने के कारण लोगों ने जमकर हंगामा किया। सुरीर के नजदीक माइल स्टोन 82 के पास यह हादसा हुआ। मृतक और घायल मैनपुरी में करहल के रहने वाले हैं।
दिल्ली से करहल जाते समय टायर फटने की वजह से कार दूसरी साइड पर आ गई और उसी रोड पर जा रही ट्रक ने कार को कुचल दिया।