अलीगढ. बुधवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया है। पुलिस फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ मथुरा रोड पर हुई है। देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ बदमाश इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और कोतवाली क्षेत्र में बदमाश को घेर लिया गया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। वहीं बदमाश का दूसरा साथ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश का नाम पिंकी है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। बदमाश पर बस लूट एवं हत्या जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देने का आरोप है।
पिंकी खैर कस्बे का रहने वाला है। पुलिस अभी भी फरार बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है।