सीएम अखिलेश ने 'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा को दिए 5 लाख रुपए, लक्ष्मीबाई अवार्ड और फ्लैट
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेमोरी गर्ल के नाम से मशहूर प्रेरणा शर्मा को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद, रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड और एक फ्लैट प्रदान किया.
बता दें प्रेरणा एक मिनट में 150 शब्द बोलती है और उसका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है
गौरतलब है कि प्रेरणा ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की 'मैमोरी गर्ल' का मेडल हासिल किया था. मात्र 60 सेकंड में 150 अंकों को उल्टा-सीधा अपनी मैमोरी में दर्ज कर यह करिश्मा कर दिखाया. उन्होंने बोर्ड पर लिखे 150 तक के अंकों को सुनाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के पदाधिकारियों को आश्चर्यचकित कर दिया था. उस दौरान मौजूद लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी इसकी एक सीडी भी ले गये हैं.
प्रेरणा ने वियतनाम के एक युवक का रिकॉर्ड तोड़कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम किया था.