फिर चर्चा में आई राहुल गांधी की तस्वीर

Update: 2016-09-02 13:45 GMT

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त यूपी में हैं। इस दौरे के दौरान एक तस्वीर‌ फिर से चर्चा में। इसमें वह झुककर अपना फीता बांध रहे हैं। देखें इस तस्वीर के पीछे की कहानी अमेठी में कार्यक्रम के दौरान राहुल के जूते का फीता खुल गया। फीता बांधने के लिए राहुल जैसे ही झुके उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी जवान ने उनकी मदद करने की कोशिश की। 'गुड ब्वॉय' राहुल ने उसे मना करते हुए फीता खुद ही बांध लिया।

Similar News