DGP जावीद अहमद ने खुद पर आजमाई TASER GUN

Update: 2016-09-04 11:07 GMT

रविवार को यूपी पुलिस के हेडक्वार्टर्स में दंगाइयों को रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाली टेजर गन का परिक्षण हुआ. खास बात यह रही कि इसे सबसे पहले डीजीपी जावीद अहमद ने खुद पर आजमाया.

पुलिस हेडक्वार्टर पर डीजीपी जावीद अहमद ने टेजर गन का पहला शॉक खुद पर ट्राई किया. इसके झटके से वे कुछ देर के लिये जमीन पर लेट गये. फिर टेजर गन के शॉक का असर कम होते ही वापस खड़े हो गये.

उन्होंने खुद पर टेजर गन को आजमा कर इसके प्रभाव को बहुत ही सरलता से समझा और बताया कि यह दंगाइयों को निष्क्रिय करने के लिए उपयुक्त है और इससे किसी को क्यदय नुकसान भी नहीं होगा. डीजीपी जावीद अहमद की यह पहल पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है और सभी उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं.

टेजर गन की शॉट इलेक्ट्रिक झटका देता है और इस झटके के बाद व्यक्ति कुछ देर के लिये निष्क्रिय हो जाता है. टेजर गन का प्रोग अक्सर उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है.

Similar News