अखिलेश का 'स्मार्ट' ऑफर: अभी रजिस्ट्रेशन कराएं, चुनाव जीतने पर मोबाइल पाएं

Update: 2016-09-06 01:36 GMT

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार मतदाता बनने जा रहे युवाओं को लुभाने के लिए नया दांव चला है। सरकार ने सोमवार को एक बयान जारी कर स्मार्ट फोन वितरण योजना का एलान कर दिया। हालांकि फोन के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।

एक जनवरी 2017 को 18 साल की उम्र पूरा करने वाले मैट्रिक पास लोग फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। लाभार्थी की सालाना आमदनी दो लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। समाजवादी स्मार्ट फोन नाम से शुरू इस योजना के लिए एक महीने के भीतर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा।

योजना का एलान करते हुए कहा गया है कि सपा ने समाज के सभी वर्गों में डिजिटल लोकतंत्र लाने का काम किया है। समाजवादी स्मार्ट फोन के जरिये सरकार व जनता के बीच दोतरफा संवाद कायम हो सकेगा। समाजवादी स्मार्ट फोन अत्याधुनिक तकनीक से युक्त अच्छी गुणवत्ता का होगा। इसमें स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स के साथ-साथ विस्तृत एकल एप भी उपलब्ध होगा। इसमें राज्य सरकार की योजनाओं के ऑडियो, वीडियो एवं सूचनाएं भी शामिल होंगी।

सरकारी नौकरी तो नहीं पा सकेंगे फोन


Similar News