मुन्ना बजरंगी के नाम पर मांगी 30 लाख रुपए की रंगदारी, गिरफ्तार

Update: 2016-09-06 14:08 GMT


फोन करने वाले बदमाश ने 30 लाख रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी दी. धमकी के बाद व्यवसायी एस. नाथ मिश्रा ने पुरे घटना क्रम से वाराणसी के एसएसपी को अवगत कराया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी के एसएसपी आकाश कुलहरी ने क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस को इस मामले की जिम्मेदारी सौपी.

भागने की कर रहे थे प्लानिंग

क्राइम ब्रांच और पुलिस ने सर्विलांस का जाल बिछाया. पुलिस के सक्रियता को देखते हुए रंगदारी मांगने वाले बदमाश शहर छोड़कर भागने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन उससे पहले मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस ने घेराबंदी करके सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास से बदमाश रोहित उर्फ़ चन्दन को धर दबोचा.

बदमाश रोहित उर्फ़ चन्दन मुल रुप से बलिया का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से कई मोबाइल, चार सिमकार्ड, 312 बोर का एक तमंचा और ज़िंदा कारतूस बरामद किया.

डॉक्टर से रंगदारी मांगना पड़ गया महंगा

बेखौफ़ बदमाशों को वाराणसी के सीनियर डॉक्टर विकास से पांच लाख की रंगदारी मांगनी महंगी पड़ गयी. सीनियर डॉक्टर विकास ने पुलिस को पहले सारी घटना से अवगत कराया फिर बदमाशो के इशारे पर चलते रहे. डॉ विकास के हिम्मत से रंगदारी मांगने वाले आज सलाखी के पीछे है.

उत्तर प्रदेश और बिहार के कुख्यात अपराधियों में से एक हनी सिंह के नाम पर डॉक्टर से 5 लाख रूपए की रंगदारी दो बदमाशो ने मांगी थी. रंगदारी मांगने वाले दोनों बदमाशों को क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस की टीम ने सर्विलेंस और डॉक्टर की मदद से गिरफ्तार किया.


Similar News