फैमिली मेंबर्स को जान से मारने की धमकी
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर में रहने वाले डॉ. विकास को पिछले 24 अगस्त को अननोन नम्बर से कॉल आता है और कुख्यात अपराधी हनी सिंह के नाम पर पांच लाख रूपए की फिरौती मांगी जाती है. जब डॉ विकास ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशो ने उनके साथ उनके परिवार के सभी सदस्यों को जान से मार डालने की धमकी दी.
बदमाशों की इस धमकी को डॉक्टर ने पहले नज़र अंदाज कर दिया. एक दिन बाद ही बदमाशों ने विकास के घर हनी सिंह के नाम की धमकी भरी चिट्ठी भेजी, जिससे विकास के साथ-साथ उसका पूरा परिवार भी डर से सहम गया. चिट्ठी मिलने के बाद डॉ विकास ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत सिगरा थाने में की.
फिरौती के 5 लाख रूपए
डॉ विकास की शिकायत पर वाराणसी के एसएसपी आकाश कुलहरी ने पूरे मामले को क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस को सौप दिया. क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस की टीम ने डॉ विकास के मोबाईल पर आए बदमाशों के नम्बरों को सर्विलेंस के जरिये खगालना शुरू किया तो पुलिस तह तक पहुंच गयी. इस बीच बदमाशों ने सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम के समीप विकास से फिरौती के 5 लाख रूपए लाने की बात कही.
जांच टीम ने डॉ विकास को विश्वास में लेकर भारत सेवाश्रम के पास खाली शूटकेस देकर भेजा. भारत सेवाश्रम के पास पहले से ही क्राइम ब्रांच की टीम सादे कपड़े में अपराधियों को पकड़ने के लिए जल बिछाए बैठी थी. जैसे ही मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाश डॉ विकास के पास रंगदारी का पैसा लेने आए वैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें धर दबोचा.
मास्टर माइंड ने शुरू कर दी डॉ विकास की रेकी
क्राइम ब्रांच के गिरफ्त में आए इस शातिर बदमाश से जब पूछताछ किया गया तो इसने रंगदारी मांगने के राज़ खोले. इस पुरे खेल का मास्टर माइंड रवि कुमार भारती पेशे से सिगरा स्थित रेस्टोरेंट का कुक है. इसी रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारियों को डॉ विकास ने अपने घर के कुछ कमरे रेंट पर दिया हुआ है और मास्टर माइंड रवि भी यंहा आया करता था. दोस्तों से मिलने के दौरान ही मास्टर माइंड ने डॉ विकास की रेकी करनी शुरू कर दी थी. इसी के बाद मास्टर माइंड ने इस फिरौती को अंजाम देने की कोशिश में लग गया. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस को डॉ विकास से फिरौती मांगने में इस्तमाल किया गया 2 मोबाईल फ़ोन , 1 बाइक और 32 बोरे की एक रिवॉल्वर बरामद किया गया है.