रिकॉर्ड रूम से गंभीर मुकदमों की सैकड़ों फाइलें गायब, हाईकोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश
गायब हैं मुक़दमे से जुड़े रिकॉर्ड
दर्जनों मुकदमों की सुनवाई के दौरान ऐसा हुआ जब अदालत को बताया गया कि मुक़दमे से जुड़े रिकॉर्ड गायब हैं. अदालत ने कुछ वक्त पहले यूपी सरकार को फटकार लगाई तो पता चला कि सरकारी दफ्तर के रिकार्ड रूम से साल 1981 से 1992 के मुकदमों की तमाम फाइलें गायब हैं.
यूपी सरकार ने इस मामले में किसी भी ज़िम्मेदार के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करने के बजाय पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया. सरकार बनाम फूल सिंह केस में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने फाइलों के गायब होने की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई को अपनी पहली प्रोग्रेस रिपोर्ट सोलह दिसंबर को कोर्ट में पेश करनी होगी.