लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर मुलायम संदेश यात्रा को रवाना किया। इस दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि 2017 मे भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। मुलायम संदेश यात्रा निकलेगी तो विरोधी देखते रह जाएंगे। मुलायम ने कहा कि मुस्लिमों और दलितों पर ध्यान देने की जरुरत है।
मुलायम ने कहा कि घोषणापत्र के वादे पहले 2 साल में पूरे किया। सरकार ने लड़कियों और महिलाओं को बढ़ावा दिया। मुलायम ने कहा कि मुस्लिम पिछड़ा हुआ, आगे ले जाना सरकार का काम है। हर थाने में मुस्लिम सिपाही है। नौजवान फिर से सरकार बनाएगे। मुलायम ने कहा कि सरकार बनी तो काम और सरकारी नौकरी मिलेगी। मुलायम ने कहा कि लड़कियों को सम्मान मिलना चाहिए।