शिवपाल बोले- इस्तीफा देना है या नहीं, नेताजी से मिलकर लूंगा फैसला

Update: 2016-09-14 05:43 GMT
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अंदर की कलह खुलकर सामने आ गई है। सीएम अखिलएश यादव ने मुलायम सिंह और शि‍वपाल के करीबी 2 मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करने के बाद चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल की भी छुट्टी कर दी। इसके बाद मुलायम सिंह ने अखि‍लेश यादव को यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया। सपा सुप्रीमो मुलायम‍ ने अखिलेश की जगह शि‍वपाल यादव को यूपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

जानकारी के अनुसार शिवपाल यादव ने सैफई में अपने समर्थकों के सामने कहा कि जो मुलायम सिंह कहेंगे वे वहीं करेंगे। शिवपाल यादने ने अपने भाषण में मुलायम सिंह यादव का नाम तो लिया लेकिन सीएम अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया। शिवपाल यादव ने कहा कि मेरा सारा विश्वास नेता जी में है, वो जो फैसला लेंगे सर्वमान्य होगा, मैं किसी से नाराज नहीं, लखनऊ में बात होगी।

वहीं सपा परिवार में चल रही अंदरूनी कलह को शांत करने के लिए मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल की पत्नी को सीएम अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच सुलह कराने को कहा। शिवपाल यादव ने मुलायम से बात की और कहा कि वे सीएम अखिलेश के साथ काम नहीं कर सकते। सैफई में रात से ही शिवपाल के समर्थक उनके घर के बाहर इकट्ठेे हुए हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में सत्ता संघर्ष की ये लड़ाई सालों से चली आ रही है।

आशंका जताई जा रही थी कि मुलायम सिंह यादव के इस बयान के बाद शायद चाचा भतीजे की लड़ाई थम जाएगी, लेकिन चाचा भतीजे की लड़ाई का यह खेल तो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ में मुलायम सिंह की कथित सहमति से शिवपाल ने बाहुबली अंसारी बंधुओं को पार्टी में शामिल कराया था। लेकिन अब राजनीति की इस घटना ने यूपी के सबसे बड़े राजनीतिक घराने के घमासान को सबके सामने ला दिया है।

Similar News