BJP ने मायावती को लि‍खा लेटर...हिम्‍मत हो तो जारी करें रि‍जेक्‍टेड न होने वाले नेताओं की लिस्‍ट

Update: 2016-09-14 16:34 GMT
लखनऊ.बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामि‍ल होने वाले वि‍धायकों और नेताओं को मायावती द्वारा रि‍जेक्‍टेड करार दि‍ए जाने के मसले पर बीजेपी ने मायावती के नाम खुला लेटर लि‍खा है। कहा गया है कि‍ आपकी कार्यशैली से त्रस्‍त होकर जो वि‍धायक या नेता बीजेपी में शामि‍ल हो गए हैं, वो तो आ गए हैं। ऐसे में आप अपने दल के उन नेताओं की सूची भी जारी कर दें, जो आपकी पार्टी से रि‍जेक्‍टेड न हों।आगे पढ़िए लेटर में क्‍या लिखा है केशव प्रसाद मौर्य ने...


क्‍या लिखा है लेटर में

आदरणीया बहन जी,
सादर अभिवादन।

बहन जी, जब भी आपके दल से कोई सांसद, विधायक, संगठन पदाधिकारी, नेता आपकी कार्यशैली और वोटों के व्यापार से त्रस्त होकर पार्टी से नाता तोड़ता है तो आप उसे रिजेक्टेड की संज्ञा देती हैं। बहन जी आपके दल के जो विधायक या पार्टी पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं, वो तो आ गए हैं। ऐसे में मेरा अनुरोध है कि आप अपने दल के उन विधायकों, पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक सूची जारी कर दें, जो आपकी पार्टी से रिजेक्टेड न हो। मैं आपके सूची की प्रतीक्षा करूगां, ताकि मैं बसपा से बीजेपी में प्रवेश की आकांक्षा रखने वाले प्रतीक्षारत आपके विधायकों और नेताओं के बारे में निर्णय कर संकू।

आपकी पार्टी में भगदड़ मची हुई है। जिन भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर आप राजनीति करती हैं उनका भी घोर अपमान आपके भतीजे की सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान करते हैं, लेकिन आप चुप रहती हैं। लेकिन बीजेपी बाबा साहेब का अपमान कतई बर्दास्त नहीं करेगी और उनका अपमान करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी।
बीजेपी सबका साथ-सबका विकास और सबका सम्मान के लिए कार्य करती है। प्रदेश भर में दलित वर्ग के अपमान और उत्पीड़न होते आप इसलिए देखती हैं कि दलितों के उत्पीड़न से बसपा का वोट मजबूत होगा। जिस वर्ग जाति विशेष का आप अपने को देवी बताती हैं, उसके उत्पीड़न पर भी आप राजनीति करती हैं। 

बहन जी, आपने भले ही जम्मू-कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में अपनी पार्टी का कोई भी सदस्य भले ही न भेजा हो, लेकिन बीजेपी भारत की अस्मिता की रक्षा और सुरक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तत्पर रहती है। यह हमारी राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता है। आपके 2007 से 2012 के कार्यकाल में हुए जनधन की लूट की जांच न हो, इसलिए भतीजे के साथ अघोषित समझौता करती हैं और समझौते के तहत भतीजे की सरकार के भ्रष्टाचार और अपराध के प्रति आप मौन रहती हैं।

बहन जी, आपको यह भी याद होगा कि किस तरह बहन की मर्यादा और जीवन की रक्षा के लिए बीजेपी नेताओं ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना आपकी मर्यादा की रक्षा की थी। विनम्र आग्रह के साथ कहना चाहूंगा कि आपने भले ही बहन-बेटी का अपमान करने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन बीजेपी बहन-बेटी के अपमान के लिए नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कभी मांफ नहीं करेगी और मां-बेटी के सम्मान की लड़ाई लड़ती रहेगी।

मुझे पूरा विश्वास है कि 2014 में यूपी की जनता ने जिस तरह आपकों शून्य पर आउट कर दिया था। 2017 में उसी तरह बसपा का यूपी से सफाया करेगी। मेरा विनम्र आग्रह है कि बहन जी, यदि साहस हो तो आप अपने उन विधायकों, नेताओं की सूची जारी कर दें, जो रिजेक्टेड न हो। फिर मैं सूची जारी कर आपको बताऊगां कि हमारी पार्टी की संपर्क में प्रवेश की प्रतीक्षा में कितने नेता उनकी सूची से है।

बहन जी, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि वह इस सच को स्वीकार कर लें कि आपको और आपकी पार्टी को यूपी की जनता और आपकी पार्टी के नेताओं ने आपको रिजेक्ट कर दिया है।

Similar News