'समाजवादी' कुनबे का 'महासंग्राम'मतदाताओं को करेगा गुमराह!

Update: 2016-09-15 02:03 GMT

समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के परिवार में मचे घमासान का समाधान शायद आने वाले दिनों में निकल जाएगा, लेकिन इस संग्राम से कई गलत संदेश जनता के बीच जा चुके हैं. जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.

पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा सियासी संकट उभरकर सामने आया है. चाहे सपा का शीर्ष नेतृत्व 'आल इज वेल' की जितनी भी बात करे लेकिन एक बात तो तय है कि पार्टी में मतभिन्नता साफ़ नजर आ रही है.

इसका सीधा उदाहरण तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री ने सोमवार को खनन मंत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राज मंत्री राज किशोर सिंह को बर्खास्त कर दिया. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद सपा सुप्रीमो का अजीब बयान आया. उन्होंने कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं. मुझे तो मीडिया से पता चला."

इसके बाद मुलायम सिंह फैसला लेते हुए बेटे अखिलेश यादव को अध्यक्ष पद से हटाते हुए यह जिम्मेदारी अपने छोटे भाई को दे दी. इस फैसले के ठीक बाद मुख्यमंत्री ने एक और फैसला किया. उन्होंने शिवपाल यादव से पडब्लूडी, सिंचाई और सहकारिता जैसे महत्वपूर्ण पद छीन लिया.

ये अलग-अलग फैसले साफ़ संकेत हैं कि शीर्ष नेतृत्व बंटा हुआ है.

समाजवादी पार्टी में चल रहे संग्राम पर वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने ईटीवी से कहा कि जो भी कुछ चल रहा है वह सामान्य नहीं है. उन्होंने कहा आपसी विवाद तो निपट जाएगा लेकिन चुनावी साल में जनता के बीच गलत संदेश जा चुका है.

उन्होंने कहा सबसे बड़ा गलत संदेश मुस्लिम मतदाताओं में गया है, जो समाजवादी पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण वोट बैंक हैं. तिवारी के मुताबिक इस घमसान की वजह से बीजेपी को रोकने की फ़िराक में लगा मुस्लिम मतदाता निश्चित रूप से गुमराह हो गया है. अब समाजवादी पार्टी को जल्द ही डैमेज कंट्रोल करना होगा वरना चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

वहीँ बीजेपी के मोहसिन रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का यह घमासान जनता को गुमराह करने के लिए है. उन्होंने कहा सरकार ने चार साल में कुछ काम नहीं किया. इस ओर से जनता का ध्यान हटाने के लिए समाजवादी पार्टी यह ड्रामा रच रही है.

मोहसिन रजा ने कहा समाजवादी पार्टी को आतंरिक सर्वे रिपोर्ट मिल चुका है. जिसमे पार्टी की हार को तय बताया जा रहा है. इसलिए अब यह ड्रामा किया जा रहा है. उन्होंने कहा पारिवारिक कलह की वजह से समाजवादी पार्टी और जनता पिस रही है.

Similar News