इस बार के चुनाव में बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी और यूपी की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. पिछले साल के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष पद जीता था, जबकि बारी सीटों पर एबीवीपी को कामयाबी मिली थी.
पिछली बार एनएसयूआई, आइसा और प्रतियोगी छात्र मोर्चा व बीएसपी की छात्र विंग को करारी हार का सामना करना पड़ा था और इनके किसी भी उम्मीदवार को जीत नहीं नसीब हुई थी.