स्मैक के साथ बदमाश गिरफ्तार

Update: 2016-09-24 14:27 GMT
अयोध्या। (वासुदेव यादव )स्मैक के साथ एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजा है। उसको मोहबरा बाईपास क्षेत्र से पुलिस ने संदिग्धावस्था में पकड़ा और जामा तलाशी के दौरान उसके पास से कई पुडिया स्मैक बरामद किया।
इस संबंध में रानोपाली चौकी इंचार्ज विनोद यादव ने बताया कि भागल पासी और मोनू पासी को पकड़ा गया हैं। वे कई बार जेल भी जा चुके है और उन पर गैंगेस्टर एक्ट तक की कार्यवाही हो चुकी है। उनके पास से स्मैक बरामद होने से मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। 

  

Similar News