माेदी सरकार का बड़ा फैसला, सेना और अर्धसैनिक बलाें में नहीं हाेगा फर्क

Update: 2016-09-27 09:50 GMT
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अाज एक बड़ा फैसला करते हुुए सेना और अर्धसैनिक बलाें के बीच के फर्क काे खत्म कर दिया है। अर्धसैनिक बलों के परिवार के लिए गए इस फैसले के तहत अब सेना की तर्ज पर शहीद जवानों को भी बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट दिया जाएगा। वहीं पैरामिलिट्री फोर्स के परिवार वालों को सेना की तरह सरकारी सुविधा मिलेगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फैसले पर सहमति दे दी है और गृह मंत्रालय जल्द ही इसे लागू करेगी।
BSF का अपना अलग एयर विंग
वहीं, गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का अपना अलग एयर विंग होगा। इस मसले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ डीजी के साथ मंगलवार को बैठक की है। बता दें इससे पहले अर्धसैनिक बलों के रिटायर सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन की मांग उठाई थी। अर्धसैनिक बलों ने इस मांग को मनवाने के लिए 2 नवंबर से जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का फैसला भी किया है।

Similar News