इटावा जिले में स्थित चौधरी चरण सिंह कॉलेज पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि चौधरी चरण सिंह कॉलेज को यूपी सरकार को अपने अधीन कर लेना चाहिए। बता दें, इस वक्त कॉलेज की कमान यूपी के सीएम अखिलेश यादव के चाचा और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के हाथों में है। शिवपाल इस कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के प्रमुख हैं।
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने चौधरी चरण सिंह कॉलेज के विकास के लिए 100 करोड़ लगाए थे। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने यह अहम फैसल सुनाया। चीफ जस्टिस टीएस. ठाकुर ने यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे से कहा 'आप लोगों ने इस कॉलेज में 100 करोड़ रुपए लगाकर इसे संपत्ति बना दिया है। अब इसे राज्य सरकार के अधीन होना ही चाहिए। अब यह राज्य सरकार का संस्थान हो गया है। आपको इसे जल्द से जल्द अपने कंट्रोल में लेना चाहिए।'