लखनऊ : बीते दिनों अखिलेश यादव के विरोध के बावजूद कौमी एकता दल का आखिकार समाजवादी पार्टी में विलय हो ही गया. अफजाल अंसारी ने कहा कि, कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय का औपचारिक ऐलान हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह फैसला पहले ही हो चुका था लेकिन बीच में कुछ विघ्न आ गया था और अब वो विघ्न दूर हो गया है.
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी इस विलय को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, कौमी एकता दल के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने आज ये बातें शिवपाल सिंह से मुलाकात के बाद कहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या अब कौमी एकता दल के कार्यकर्ता 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में साइकिल थामे नजर आएंगे? इस पर अफजाल अंसारी ने कहा कि, अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में हम लोग समाजवादी पार्टी के सिपाही की हैसियत से चुनाव लड़ेंगे.
तो वहीं जब अफजाल से पूछा गया कि क्या यूपी चुनाव में सीटों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से आपकी कोई बातचीत हुई है? इसपर उन्होंने कहा कि सीटो को लेकर या तालमेल की कोई बात नहीं है, नेताजी जमीनी नेता हैं, वो जहां सीट देंगे हम लड़ लेंगे.