कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने सपा कार्यालय में मुलायम सिंह से मुलाकात की। दो दिन पहले शिवपाल यादव के विलय के ऐलान के बाद अफजाल मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।
मुलाकात के बाद अफजाल ने बताया कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है, कौएद अब सपा का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुलायम सिंह की रैली होगी और मुख्तार सपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।
कौमी एकता दल का सपा में 21 जून को विलय हुआ था। विलय के साथ ही सपा में भूचाल आ गया था। इससे नाराज अखिलेश यादव ने विलय में मध्यस्थता करने वाले कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को उसी दिन बर्खास्त कर दिया था।
कौमी एकता दल का सपा में 21 जून को विलय हुआ था। विलय के साथ ही सपा में भूचाल आ गया था। इससे नाराज अखिलेश यादव ने विलय में मध्यस्थता करने वाले कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को उसी दिन बर्खास्त कर दिया था।