इंदिरा आवास धोखाधड़ी के मामले में पार्वती देवी को अभी तक नहीं मिल सका है न्याय
पीलीभीत : (रचित मिश्र )माधौटांडा निवासी पार्वती के इंदिरा आवास की धनराशि गांव के ही रोजगार सेवक की पत्नी सावित्री देवी के खाते में चली गई थी जिसकी शिकायत पार्वती ने पिछले तहसील दिवस पूरनपुर में की थी कोई कार्यवाही ना होने पर पीलीभीत जिला अधिकारी कार्यालय जाकर पार्वती देवी ने न्याय की गुहार की थी जिलाधिकारी ने पार्वती देवी को जांच कराए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन कोई जांच नहीं हो सकी। जिसके बाद चार अक्टूबर 2016 को पार्वती ने फिर पूरनपुर तहसील दिवस में जाकर न्याय की दोबारा गुहार की है। यह उत्तर प्रदेश शासन की प्रशासनिक व्यवस्था की कड़वी सच्चाई है जिसमें 20 अगस्त 2016 को पार्वती ने माधौटांडा थाना में रिश्वतखोरी व धोखाधड़ी की शिकायत माधौटांडा थाना में पुलिस से की थी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, तहसील दिवस पर शिकायत किए पूरा माह निकल गया अभी तक कोई जांच नहीं हुई, बस पूरनपुर के अधिकारिओं ने अपनी जान बचाने के लिए सावित्री देवी के खाते में गया धन वापस मंगवा लिया लेकिन संबंधित दोषी के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। जिलाधिकारी महोदय के पास आश्वासन मिला लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका है।