5 नवम्बर को 20 हजार युवाओं को लायेगे अमित जानी ?

Update: 2016-10-16 06:38 GMT
लखनऊ.  5 नवम्बर को सपा की रजत जयन्ती मनाएगी इस के अवसर पर लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में एक बड़ा समारोह आयोजित होने जा रहा है। इसको  युवाओं का साथ मिले इसके लिए कभी अखिलेश के करीबी रहे अमित जानी जो अब शिवपाल के खास होगये है इनको  युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी उठाने का मौका मिला है. इसके लिए यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष एवं सपा नेता अमित जानी पूरी तैयारी करने में लगे है। बता दें कि 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 8 दिन में 50 जिलों में तूफानी दौरा करके युवाओं से रजत जयंती समारोह में शामिल होने की अपील करेंगे।

20 हजार युवाओं होंगे शामिल

मीडिया से बात-चीत में अमित जानी ने बताया कि यह दौरा 9 दिन का होगा। इसमें प्रतिदिन 5 से 7 जिलों में पहुंचकर युवाओं को लखनऊ आने का न्योता दिया जाएगा। अमित जानी ने दावा किया है कि रजत जयंती समारोह में उनका अकेले का लक्ष्य 5000 गाड़ियों और 20 हजार युवाओं को लखनऊ लाने का है।

इसके साथ ही 200 बसों का इंतजाम भी किया गया है। ये बसें लखनऊ और आस-पास के लोगों को समारोह स्थल तक लाने का काम करेंगी। अमित जानी ने बताया कि किस दिन किन-किन जिलों में जाना है, यह रुट प्लान 20 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा।

Similar News