भुवनेश्वर के सम हॉस्पिटल में लगी आग, 24 की मौत और 20 बुरी तरह से झुलसे, PM ने जताया दुख

Update: 2016-10-18 01:19 GMT
भुवनेश्वर के के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में आज शाम अचानक आग लग गयी। आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई है। सभी मृतक आईसीयू में भर्ती थे।  जबकि 20 लोगों के गंभीर रूप से झुलस जाने की भी खबर है। आग लगने के बाद पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल रेस्क्यू अॉपरेशन जारी है, सभी घायलों को अस्पताल से निकाला जा रहा है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। खबर के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही हैै। आग लगने के बाद पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ मरीजों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। घटना के बाद जिला प्रशासन को जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। हाल ही पीएम मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि हादसे के पीड़ितों के लिए मेरी संवेदनाएं है। मोगी मोदी ने आग में घायल हुए सभी लोगों को दिल्ली के एम्स लाने को कहा है। पीएम ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी घटना के बारे में बातचीत की  आज तक से बातचीत में ओडिशा के डीजी पायर बी के बेहरा ने बताया कि आग पर काबू करने में करीब एक से डेढ़ घंटे लगे।

Similar News