शहीदों के परिजनों का ऐसा हाल देख भर आईं सीएम अखिलेश की भी आंखें

Update: 2016-10-21 16:47 GMT

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसवालों के परिजनों का हाल देखकर सीएम अखिलेश भी भावुक हो गए।  सीएम ने शहीदों को श्रद्धांजल‌ि दी और कहा क‌ि सरकार शहीदों के परिवारों की मदद के ‌लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। सरकार की तरफ से शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नी को पहले से ही 20 लाख रुपये की मदद दी जा रही है। सीएम अखिलेश ने शहीदों के माता-पिता को भी 5 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। सीएम ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस भी बंधाया। सीएम ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं। कई शहीदों के परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया। वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभाला।

Similar News