मुलायम से सपा नेताओं के साथ मिले शिवपाल: घर पर मीटिंग, बाहर नारेबाजी

Update: 2016-10-22 08:10 GMT
समाजवादी पार्टी में विवाद को खत्म करने के लिए शिवपाल सिंह यादव शनिवार को मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। मीटिंग मुलायम के 5 विक्रमादित्‍य मार्ग स्थित घर पर हुई। शिवपाल के साथ बेनी प्रसाद वर्मा, किरणमय नंदा, नरेश अग्रवाल, रेवती रमण और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद भी थे। शिवपाल, मुलायम से कुछ देर बात करने के बाद निकल गए। लेकिन बाकी नेताओं के साथ सपा सुप्रीमो की मीटिंग बाद में भी जारी रही।
 शिवपाल के सपोर्ट में लगे नारे...

- जब मीटिंग चल रही थी तो घर के बाहर शिवपाल के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। लोग उनके सपोर्ट में बैनर, पोस्टर और ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे थे।
- मुलायम ने 24 अक्टूबर को सभी विधायकों की मीटिंग भी पार्टी ऑफिस पर बुलाई है।
- इस बीच, शिवपाल यादव के बेटे आदित्‍य यादव ने शुक्रवार को आगरा में कहा- 'विधानसभा चुनाव में सपा को बहुमत नहीं मिल पाएगा।'
- 'हमारे इंटरनल सर्वे ने यह संकेत दिया है कि पार्टी को करीब 170 सीटें ही मिलेंगी।' 
- हालांकि, उन्‍होंने ये दावा किया कि स्थिति सपा के पक्ष में ही रहेगी और वे अगली सरकार बनाएंगे।

 अखिलेश क्या कर रहे हैं?


- उधर, अखिलेश यादव ने शनिवार को सीएम आवास पर युवजन सभा के नेताओं से मुलाकात की। वे 3 नवंबर को रथ यात्रा निकालेंगे।
- इससे पहले, शुक्रवार को अखिलेश ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट्स की इमरजेंसी मीटिंग की थी।
- मीटिंग के बाद डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट्स ने बताया कि सीएम पार्टी में जारी विवाद पर काफी गंभीर दिखे। मीटिंग में रजत जयंती और रथ यात्रा मुख्य मुद्दा रहा।
- बांदा डिस्ट्रिक्ट के प्रेसिडेंट शमीम ने बताया- सीएम ने मीटिंग में कहा कि मौजूदा समय में पार्टी की साख गिरी है। पार्टी के चार पहियों में से तीन पंचर हैं।
- यही नहीं, उन्‍होंने 23 अक्टूबर को सभी विधायकों और एमएलसी की मीटिंग भी अपने सरकारी आवास पर बुलाई है।
- अखिलेश ने सुबह अपने सरकारी आवास पर करीबी विधायकों के साथ भी मुलाकात की। सूत्रों ने बताया, इस दौरान सीएम भावुक हो गए। उन्होंने करीबियों से पूछा- 'बताओ मेरी क्या गलती है। हम नंबर एक पर थे, लेकिन पारिवारिक झगड़े की वजह से सरकार का ग्राफ नीचे गिर गया है।'
 शिवपाल क्या कर रहे हैं?


- शिवपाल यादव ने भी शुक्रवार को पार्टी के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट्स और पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ मीटिंग की थी।
- इस दौरान पार्टी नेताओं ने उनसे अखि‍लेश यादव को सीएम कैंडि‍डेट बनाने की मांग रखी।
- इस पर शि‍वपाल ने कहा, '2017 के यूपी वि‍धानसभा चुनाव में अखि‍लेश यादव ही सीएम कैंडि‍डेट होंगे। उनकी अगुवाई में ही चुनाव लड़ा जाएगा। यह बात स्‍टाम्‍प पेपर पर लि‍खकर देने को भी तैयार हूं।'
- आगे ये भी कहा कि अगर किसी को उनके अध्‍यक्ष पद से आपत्‍ति है तो वे इसे छोड़ने को तैयार हैं।
- जब फैजाबाद के सपा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने उनसे पूछा कि सीएम अखि‍लेश यादव 3 नवंबर को रथ यात्रा शुरू कर रहे हैं, फिर 5 नवंबर के प्रोग्राम की तैयारी कैसे करें?
- शि‍वपाल ने कहा, 'सभी वर्कर्स 5 नवंबर को होने वाले प्रोग्राम की तैयारी करें, 3 नवंबर का प्रोग्राम तो आगे-पीछे भी हो सकता है।'

पार्टी में कोई मतभेद नहीं
- इस बीच, सपा के स्‍पोक्‍सपर्सन दीपक मिश्रा ने पार्टी में मतभेद से इनकार किया है।
- उन्होंने कहा- 'पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। हम सभी मिशन 2017 की तैयारियों में जुटे हैं।

Similar News