इटावा: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले इटावा में बीजेपी संकल्प महासभा करेंगे। भाजपा ने यहां बहुजन समाज पार्टी के बागी बृजेश पाठक की संगठनात्मक क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए इस महारैली के आयोजन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह रैली एक प्रकार से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को उनके ही गृह जिले में चुनौती मानी जा रही है। हालांकि, अमित शाह शाम लखनऊ में वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी पांच नवम्बर से शुरू होने वाली चार परिवर्तन यात्रा की योजना के बारे में बैठक करेंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमित शाह की इटावा में होने वाली महारैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह रैली समाजवादी पार्टी के कुशासन के खिलाफ है। इस रैली से 'सपा मुक्त उप्र' को बल मिलेगा।
शाह की नुमाइश पंडाल में होने वाली संकल्प महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपाईयों ने बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी की है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली ऐतिहासिक होगी। रैली में दस विधानसभाओं के लाखों कार्यकर्ता व आमजन शामिल होंगे। इसके लिए ग्राम स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को आमंत्रण दिए गए हैं।