शिवपाल यादव काे मंच पर अाया गुस्सा, मंच पर माइक से जबरन बोल रहे थे जावेद आब्दी दिया धक्का

Update: 2016-11-05 07:25 GMT
लखनऊः समाजवादी पार्टी की रजत जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जहां सपा में एकजुटता दिखाने की कोशिश हो रही है। वहीं इस दाैरान मंच पर बैठे शिवपाल यादव काे एकाएक गुस्सा अा गया और उन्हाेंने माइक पर बाेल रहे एसपी नेता जावेद अाब्दी काे धक्का देकर हटा दिया। दरअसल, मंच पर पहले शिवपाल ने मुलायम सिंह से कुछ बातचीत की और फिर माइक पर बाेल रहे जावेद काे धक्का मारकर बाेलने से हटा दिया। हालांकि शिवपाल ने एेसा क्याें किया, इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है।

बता दें कि इससे पहले मंच पर शिवपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा था कि खून भी मांगेंगे तो दे दूंगा। शिवपाल ने अखिलेश की तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बहुत विकास हुआ है। आज उत्तर प्रदेश जहां खड़ा है और उत्तर प्रदेश में पार्टी जहां खड़ी है, वह नेताजी के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिल जुलकर चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं खुद अपमान सह लूंगा लेकिन नेताजी का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।

Similar News