NDTV के साथ असम के दो चैनलों पर रोक का आदेश

Update: 2016-11-06 04:11 GMT

एनडीटीवी इंडिया चैनल पर एक दिन के बैन की कार्रवाई के बाद अब सरकार की ओर से 'न्यूज टाइम असम' चैनल को एक दिन के लिए और 'केयर वर्ल्ड चैनल' को 7 दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

न्यूज टाइम असम असम का न्यूज चैनल है। इस चैनल पर प्रोग्रामिंग दिशा निर्देशों के उल्लंघन के कई आरोप लगे हैं। जिनमें एक आरोप ये भी है कि चैनल ने यातनाओं की शिकार एक नाबालिग की पहचान सार्वजनिक कर दी।

सूचना मंत्रालय की समिति ने पाया कि पीड़िता की पहचान सार्वजनिक होने से उसकी निजता और प्रतिष्ठा से समझौता किया गया। 2 नवंबर को सूचना प्रसारण मंत्रालय के जारी आदेश के मुताबिक, 'न्यूज टाइम असम' चैनल को 9 नवंबर को एक दिन के लिए ऑफ एयर किया जाएगा।

वहीं, केयर वर्ल्ड चैनल को सात दिन के लिए बैन किया गया है। आरोप है कि इस चैनल ने आपत्तिजनक कार्यक्रम दिखाया था। गौरतलब है कि नियमों के उल्लंघन के आरोप में एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन का बैन लगाया गया है। विपक्ष इसे आपातकाल से जोड़ रहा है, तो सरकार की दलील है कि ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Similar News