बसपा में हड़कंप, ब्रीफकेस व बैग गाड़ियों में भरकर पहुंचे नेता

Update: 2016-11-10 03:11 GMT

500 और 1000 के नोट बंद होने के अगले ही दिन बुधवार को लखनऊ में बसपा दफ्तर पर काफी गहमागहमी रही।
पार्टी के नेताओं की करीब 100 गाड़ियां दफ्तर पहुंचीं। इनमें विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के साथ-साथ जिम्मेदार नेता भी थे। सभी गाड़ियों में ब्रीफकेस और बैग भरे हुए थे। इस दौरान जो गाड़ी अंदर जाती थी, उसके लौटने के बाद ही दूसरी गाड़ी अंदर भेजी जा रही थी।
बसपा नेताओं ने बताया कि प्रत्याशियों की मीटिंग थी और ब्रीफकेस व बैग में चुनाव से संबंधित पम्पलेट भरे हुए थे। इन्हें प्रचार के लिए अलग-अलग जिलों में भेजा रहा रहा है।
इस दौरान एक-एक कर कुल सौ गाड़ियां बसपा दफ्तर पहुंचीं।

Similar News