LIVE: एटीएम या तो बंद या आउट ऑफ सर्व‌िस, लोग परेशान

Update: 2016-11-11 06:29 GMT
लखनऊ शहर के ज्यादातर एटीएम पर या तो ताले लगे हैं या आउट ऑफ सर्व‌िस हैं ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कल की तरह आज भी बैंकों के बाहर लंबी लाइन लगी हुई हैं।
शहर के ज्यादातर एटीएम काम नहीं कर रहे वहीं दूसरी ओर बैंकों के ल‌िए भी सुबह से भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। दो द‌िन में लोगों के पास पहले से रखे ज्यादातर फुटकर पैसे खर्च हो चुके हैं ऐसे में उनके पास बैंक या एटीएम दो ही रास्ते हैं हालांक‌ि ये रास्ते काफी जद्दोजहद भरे हैं। इस वक्त शादी का मौसम है ऐसे में लोग पैसों के ल‌िए ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
बता दें क‌ि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री ने 1000 और 500 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी ज‌िसके बाद आज एटीएम चालू करनेके न‌िर्देश हैं।
वहीं पूछताछ और मीड‌िया में पूछताछ हो जाने के बाद एसबीआई मेन ब्रांच का एटीएम खोला गया, ज‌िसके बाहर पहले से ही लंबी लाइन लगी हुई थी।

Similar News