मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

Update: 2025-01-24 02:48 GMT


आशुतोष शुक्ल बस्ती

आज दिनाॅक 23.01.2025 के पूर्वान्ह 11ः00 बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर जनपद के राजकीय इण्टर कालेज, बस्ती के मैदान में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उर्मिला एजुकेशन एकेडमी, सबित्री विद्या बिहार, राजकीय इण्टर कालेज बस्ती, राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती, बेगम खैर गल्र्स इण्टर कालेज बस्ती, खैर इण्टर कालेज बस्ती, सक्सेरिया इण्टर कालेज, पाण्डेय गल्र्स इण्टर कालेज, पाण्डेय इण्टर कालेज, यूनिक साइंस एकेडमी, किसान इण्टर कालेज बस्ती एंव इण्डास्ट्रियल इण्टर कालेज के लगभग 3000-3500 छात्र/छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला का निर्माण किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी बस्ती, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक, अभिनन्दन एवं अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चैहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया, तत्पश्चात् राजकीय कन्या इण्टर कालेज एवं बेगम खैर गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा देश भक्ति के गीत संगीत का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही गीत-संगीत कार्यक्रम के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए अपने अभिभावकों से भी सड़क सुरक्षा के नियमों यथा गति सीमा से अधिक वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट एके वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चालक को बिना सीटबेल्ट लगाये वाहन न चलाने, कामशर््िायल वाहन चालक को कोहरे को देखते हुए अपनी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं फाग लाइट का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित क्या करें एवं क्या न करें कि चेतावनी का स्मरण कराते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी।

उक्त कार्यक्रम में मंच के आगे मैदान में तिरंगें की आकृति का प्रदर्शन स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया साथ ही विभिन्न स्कूलों के 3000-3500 छात्र/छात्राओं द्वारा वृहद मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रांगण में उपस्थित छात्र/छात्राओं, विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य तथा उपस्थित आम जनमानस को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह परिवहन विभाग की तरफ से प्रदान किया गया

उक्त कार्यक्रम में फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर एस दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी , पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती, संजीव अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बस्ती, स्काउट गाइड प्रभारी कुलदीप सिंह, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती शान्डिल्या चैधरी, संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, समस्त परिवहन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सकुशल संचालन मानवी सिंह, सहायक अध्यापिका, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बस्ती द्वारा किया गया।

Similar News