सड़क हादसों में सेना के जवान समेत छह की मौत, मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल

Update: 2025-02-11 11:08 GMT

बहराइच। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में सेना के जवान समेत छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसरगंज: मटेरा इलाके के चरसंडामाफी निवासी अबरार भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स का जवान था। उसकी तैनाती राजस्थान के उदयपुर में थी। मंगलवार को वह अपने चालक चांद उर्फ महताब के साथ नवजात बेटी हानिया का इलाज कराने के लिए कार से लखनऊ जा रहा था।

कार में पत्नी रुकैया, पिता गुलाम हजरत, माता फातिमा उर्फ कुतबुन भी सवार थे। लखनऊ हाईवे स्थित कैसरगंज इलाके के करीम बेहड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर ने कार में टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ने के साथ चालक चांद उर्फ महताब, अबरार, गुलाम हजरत, फातिमा ,उर्फ कुतुबन व एक माह की हानिया की मौके पर मौत हो गई।

हादसे बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। कार में फंसी रुकैया को वाहन काटकर किसी तरह बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल महिला को बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

 

Similar News