कैराना। कैराना सांसद इकरा हसन ने सदन में शामली और मुजफ्फरनगर दोनों जनपदों के एनसीआर में शामिल होने पर सुविधाएं प्राप्त नहीं होने पर क्षेत्र से बाहर करने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने यमुना पर पक्का घाट और सहारनपुर-शामली में लड़कियों के लिए डिग्री कालेज बनवाने की मांग भी की।
सांसद ने लोकसभा में जनपद शामली से सहारनपुर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन के दोहरीकरण कराए जाने, पानीपत वाया मेरठ लाइन को जल्द स्थापित कराने, सहारनपुर व जनपद शामली में लड़कियों के लिए डिग्री कालेज व अस्पताल बनवाने की मांग की।
उन्होंने यमुना पर पक्का घाट बनवाने, तीर्थस्थल का सुंदरीकरण कराने के लिए बजट भी मांगा। वहीं सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनपद शामली व मुजफ्फरनगर को एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत शामिल किया गया है, लेकिन दोनों जनपदों में एनसीआर क्षेत्र के अनुसार विकास नहीं हुआ हैं।
जनता परेशान
क्षेत्र में एनसीआर के नियम लागू होने पर जनता परेशान है, इसलिए इन्हें एनसीआर क्षेत्र से मुक्त करना चाहिए। ऊर्जा निगम की विद्युत दरों को उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महंगा बताया है। उन्होंने किसानों का गन्ना मूल्य निर्धारित नहीं करने की बात भी कही।
साथ ही अस्पतालों में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने व शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की बढ़ोतरी पर जोर दिया। सांसद ने तमाम मुद्दों को उठाकर अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने व सभी समस्याओं के जल्द निदान की पुरजोर तरीके मांग उठाई।