महाकुंभ स्नान कर लौटते श्रद्धालुओं की बस खाई में पलटी, महिला की मौत; 19 लोग घायल

Update: 2025-02-11 12:48 GMT

महाकुंभ स्नान कर मथुरा लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस थाना रामगढ़ क्षेत्र में चालक को झपकी आने के कारण 15 फीट गहरी खाई में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।


पुलिस ने राहत कार्य में जुट कर 55 में से 20 घायलों को सरकारी ट्राॅमा सेंटर भेज दिया। जहां एक वृद्धा को चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं 19 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया। हादसा होते ही बस चालक मौके से फरार हो गया।

थाना रामगढ़ क्षेत्र स्थित सांती पुल और ममता डिग्री कॉलेज के बीच सोमवार रात करीब 2:30 बजे कुंभ स्नान कर लौटते श्रद्धालुओं की प्राइवेट बस खाई में पलट गई। बस के रोड से उतरते ही बस में सो रहे यात्रियों की नींद टूट गई और चीख-पुकार मचने लगी।

चालक बस को काबू में करता उससे पहले ही बस एक पलटा मारकर 15 फीट गहरी खाई में समा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उससे पहले ही कुछ यात्री बस से बाहर आ गए थे। पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया।

इसके बाद 55 में से करीब 20 घायलों को एंबुलेंस की मदद से सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मथुरा गोविंद नगर के पृथ्वी वाली काॅलोनी निवासी शांति देवी (68) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। मृतका के पति रामस्वरूप ने बताया कि वह आठ फरवरी को मथुरा से कुंभ अपनी पत्नी और भतीजे के साथ गए थे। बस में 55 यात्री थे। बस मालिक ने 1500 रुपये प्रति यात्री लिए थे।


हादसे के बाद ही चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। वहीं 19 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि संभावित यह घटना चालक को झपकी आने की वजह से हुई है। एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। 19 लोग घायल हुए है।


ये यात्री हुए घायल

मथुरा के कृष्णा नगर निवासी बबीता, योगेश, मानसिंह, केशव, मिथलेश, विजया देवी, आनंद नगर निवासी अवध किशोर, श्याम नगर निवासी पूजा कुमारी, हंसो देवी, पृथ्वी वाली कालोनी निवासी रामस्वरूप, आनंदपुरी निवासी सुनीता, जमुनादेवी, पार्वती, अनूप कुमार, मंजी देवी, थाना मांठ के पिपरौली निवासी गायत्री, धर्मलोक नगर निवासी नाथु, रमेश, बेरा निवासी गीता देवी घायल हुए हैं।

Similar News