चीनी मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटी, लहूलुहान युवक को देख पत्नी की निकली चीख, 25 टांके लगे

Update: 2025-02-11 11:44 GMT
मेरठ : पुलिस चाहे जितने भी दावे कर ले, चीन के मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। सोमवार देर शाम लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड पर बाइक सवार काजीपुर निवासी प्रवीण (35) की गर्दन चीन के मांझे से कट गई। उसकी दो उंगली भी जख्मी हो गईं। बाइक से गिरने से उनकी पत्नी स्वाति और बेटा घायल हो गए। प्रवीण की गर्दन पर 25 टांके लगे हैं। उनकी हालत गंभीर बताई गई है।


लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर निवासी प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश श्रमिक है। वह सोमवार को बाइक पर पत्नी स्वाति और सात साल के बेटे को लेकर खरीदारी के लिए बेगमपुल आ रहा था। उसने हेलमेट भी लगा रखा था। देर शाम करीब सात बजे जब वह हापुड़ रोड पर बस अड्डे और पेट्रोल पंप के बीच पहुंचा। तभी लिसाड़ीगेट की ओर से कटकर आई पतंग का चीनी मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। मांझा हटाते समय उनके हाथ की दो उंगली जख्मी हो गईं।


इसी दौरान उनकी बाइक गिर गई। प्रवीण और उसकी पत्नी तथा बेटा भी गिरने से घायल हो गए। प्रवीण उठा तो गर्दन कटने से वह लहूलुहान हो गया। यह देख कर पत्नी स्वाति चीख पड़ी। राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने उसे पास के ही मुस्कान अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी मिलने पर लिसाड़ीगेटी पुलिस ने अस्पताल में जाकर उनकी पत्नी से हादसे की जानकारी ली। परिजनों को इसकी सूचना दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मांझे से हादसा हुआ है। युवक की गर्दन कटी है। मुस्कान अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

Similar News