काशी विश्वनाथ सहित चार ट्रेनें निरस्त, हाईवे पर वाहनों का जमावड़ा... यात्री परेशान

Update: 2025-02-17 14:51 GMT

प्रतापगढ़। मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर सोमवार को ट्रेनों के विलंबित व कैंसिल होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें निरस्त रहीं। वहीं, मेला स्पेशल ट्रेनों पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। फिलहाल, रविवार जैसी स्थिति सोमवार को नहीं रही।

बरेली जंक्शन के समीप में ट्रैक उच्चीकरण का कार्य चल रहा है। इससे इस रूट होकर जाने वाली ट्रेनें निरस्त चल रही है। सोमवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से पुरानी दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस अप और डाउन निरस्त रही।

जंक्शन से होकर जाने वाली वाराणसी से देहरादून व देहरादून से वाराणसी को जाने वाली जनता एक्सप्रेस व हावड़ा से अमृतसर व अमृतसर से हावड़ा को जाने वाली पंजाबमेल व नई दिल्ली से वाराणसी व वाराणसी से नई दिल्ली को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रही।

 

इससे जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आए यात्रियों को परेशान होना पड़ा। महाकुंभ रिंग रेल सेवा दो घंटे, महाकुंभ स्पेशल एक घंटे, प्रयाग जाने वाली सरयू एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, कुंभ स्पेशल सवा घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। मेला स्पेशल ट्रेनों में स्नानार्थियों की भीड़ रही।

ट्रेन पर सीट पाने के लिए श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ा। ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया और नही डायवर्ट। इससे यात्रियों को दिक्कत नहीं हुई। स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि ट्रेनों का संचालन सुगमता हो रहा है। स्नानार्थियों की सुरक्षा की दृष्टिगत टीमें लगाई गई हैं।

कठिन होगी संगम डगर

प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 28 फरवरी रात 12 :00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। ट्रेनों का संचालन प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन तक होगा। ऐसे में संगम की डगर कठिन होगी।

राजमार्ग पर वाहनों का रेला, पुलिस तैनात

प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने के बाद शहर से होकर गुजरे प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर वाहनों की कतार लगी है। रविवार की तरह ही सोमवार को भी राजमार्ग पर स्नानार्थियों के वाहनों का दबाव रहा। वाहनों का दबाव कम करने के लिए बीच-बीच में वाहनों को भुपियामऊ ओवर ब्रिज से भी निकाला जा रहा था।

हालांकि, राजमार्ग जाम जैसी स्थिति नहीं रही। एसपी डा. अनिल कुमार, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, पश्चिमी संजय राय, सीओ शिव नारायण व यातायात प्रभारी जयचंद्र भारती टीम लेकर जुटे रहे। एसपी का कहना है कि राजमार्ग पर पुलिस भ्रमणशील है। जिले की सीमा में कहीं जाम नहीं लग रहा।

Similar News