रेलवे ट्रैक पर टहल रही थी महिला, इंटरसिटी एक्सप्रेस आते देख पटरी पर लेटी, धड़ से अलग हुआ सिर; मौत

Update: 2025-02-20 06:37 GMT

मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सुवराबोझ गांव के पास गुरुवार की सुबह एक महिला ने इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले महिला रेलवे ट्रैक किनारे टहल रही थी। इसी दौरान ट्रेन आते देख वह ट्रैक पर लेट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी।


ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सुवराबोझ गांव के पास से गुजरी वाराणसी- भटनी रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब आठ बजे एक 40 वर्षीय महिला काफी समय से बैठी थी। इस दौरान वहां खेत में काम कर रहे लोगों ने उससे बातचीत कर उसके बैठने का कारण भी जानने की कोशिश की, लेकिन उसके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद वह टहलने लगी।

इस बीच गोरखपुर से वाराणसी के लिए आती इंटरसिटी एक्सप्रेस को देखकर वह रेलवे ट्रैक पर आ गई और पटरी पर सो गई। ग्रामीण कुछ कर पाते इससे पहले ट्रेन के जद में आने से उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

सूचना ग्रामीणों ने जीआरपी और सरायलखंसी पुलिस को दी। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।

Similar News